Menu
blogid : 1052 postid : 405

हे ! अन्ना!तुम नहीं अकेले!

kaushal vichar
kaushal vichar
  • 96 Posts
  • 225 Comments
Anna-fast
नवजवानों,
हूंकार भरो,नव जोश धरो,
करो शंखनाद ऐसा,
नव पावँ धरो,नव-डग-मग में,
अब हो क्रांति ऐसा.
सरकार
हमारे दम पे  है,हम जनतंत्र के स्वामी,
हम लोकतंत्र को माने है,
पर होती अब हैरानी.
ये तानाशाही,लोकशाही,
सबको  सिखाना है,
अब लोकतंत्र की मर्यादा,
हम-सब-को-मिल बचाना है.
हे ! अन्ना!
तुम नहीं अकेले ,
तुम नहीं अकेले ,
हम युवा सब संगी.
हम सब है, संगी.
एक नव इतिहास रचाना है.
हम बदले है,जग सुधरेगा,
अब भ्रष्टाचार मिटाना है.
अब भ्रष्टाचार मिटाना है.
 
 
 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh