Menu
blogid : 1052 postid : 303

ब्लॉग और कमेंट्स के लिए एक filter होना चाहिए!

kaushal vichar
kaushal vichar
  • 96 Posts
  • 225 Comments

पहले तो आप सभी से माफ़ी, की इतने दिनों बाद दुबारा ब्लॉग लिख रहा हूँ. पिछले दिन कुछ नए ब्लॉग जैसे
manojatharved आदि के पढने को मिला. तो music आदि नाम से कई सारे कमेंट्स भी देखे गए.
बड़ी शर्म की बात है की इस पवित्र मंच को भी spoil किया जा रहा है,,polute किया जा रहा है.
किसी भी धर्म की पवित्र किताब से कुछ मन्त्र या आयते ले कर उसके कई सारे मतलब निकाले जा सकते हैं.
जब bharat ne :
“सर्वे भवन्ति सुखिनः ,
सर्वे सन्तु निरामयः”
का पाठ सारे विश्व को सिखाया है. जब हम सभी “वसुधये कुटुम्बकम” की बात करते है तो फिर
किसी पर धर्म के लिए विदेष कैसा,घृणा कैसी.
हमारे संबिधान का प्रारंभ भी जब इन शब्दों से होता है ;

preamble

तो फिर हम सब में क्या अंतर है.
कुछ नासमझे भाई-बंधू अगर इस तरह की बात भी करें तो उनसे लड़ने के बजाय प्यार से समझाया भी जा सकता है.
अब बात मुद्दे की ,jagarnjunction के संपादक महोदय जी से एक विनम्र निवेदन है की कृपया अब समय आ गया है की,
किसी भी ब्लॉग या कमेंट्स को लाइव करने से पहले इनकी फिल्टरिंग की जाये. जिससे कोई भी व्यक्ति अपने निजी फायदे के
लिए इस मंच का दृउपयोग/उपयोग न कर सके.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh