Menu
blogid : 1052 postid : 112

कम से कम “ईश्वर” तो न पक्षतायेगें.!

kaushal vichar
kaushal vichar
  • 96 Posts
  • 225 Comments

जीने की चाहत होती है सबको,
यह अटल सत्य सब जान लो.
यदि जन-गन-मन में हिंसा उपजी,
तो उसको भी पहचान लो.
वर्षो से दुबले -कुचले है,
घुट-घुट जीने को मजबूर,
शोणित,शोषित,और दबाये,
जाते हो नित दिन जो घूर.
क्या यह भारत देल्ली है,
या चमक मुंबई ,गोवा की.
कुछ BSE ऊपर जाता .
या फिल्मसिटी है जोवा की.
allen -solly से नीचे न,
या levis से भी पंगा है.
फिर उनका क्या होगा.
जो बर्षो से नंगा है.
escort ,fortis ,apollo ,
या lilawati ही जाते है.
कुछ लोग केवल बस ,
एक paracitamol बिना मर जाते है.
ऑक्सफोर्ड,सैंट,या DU
इससे नीचे की क्या सोचे.
दूजे वे नंगे बच्चे,
एक primary में भी न पहुचे.
होटल हयात में जाते है,
ताज से नीचे न खाना खाते है.
कुछ लोग बेचारे वर्षो से,
एक सुखी रोटी हित ललचाते है.
मक्खन ,दूध,मलाई,
उनके कुत्तों को न भाता है.
एक दुधमुहा भूखा बच्चा,
बस भूख से मर जाता है.
मंहगाई तू ही मार इन्हें,
कुछ BPL तो कम हो जायेगा.
वैसे भी गरीब न ही रहे,
कम से कम “ईश्वर” तो न पक्षतायेगें..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh